Menu
blogid : 25025 postid : 1316267

थोडा चौकाऊ लेकिन सुखद

mann ki
mann ki
  • 3 Posts
  • 1 Comment

शुक्रवार शाम थोडी चौकाने वाली लेकिन साथ ही सुखद अनुभूति का अहसास वाली खबर आयी कि विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुंदेलखंडवासियों ने मतदान में कानपुर, इलाहाबाद जैसे शहरों को पीछे छोड दिया। तीसरे चरण में मतदान में कानपुर 60 से नीचे रहा था और चौथे चरण में महोबा 65 फीसद के आंकडे को छूता दिखा। मतदाता जागरूकता के तमाम कार्यक्रमों के बाद भी इलाहाबाद 54.48 फीसद तक पहुंच सका।
अभाव, प्राकृतिक प्रकोप, अशिक्षा आदि जितनी भी व्‍याधियां/रुकावटें बुंदेलखंड में हों लेकिन इससे एक बात तो साबित होती है कि यहां लाेकतांत्रिक मूल्‍यों के लिए जागरूकता ‘शिक्षित’ व संमृद्ध शहरों से अधिक है। ये सिर्फ मतदान के प्रतिशत का मामला नहीं है, इससे साबित होता है कि घर में बैठकर सरकारों को कोसने वाले असल में कितने जागरूक हैं। इलाहाबाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सिर्फ 42.1 प्रतिशत मतदान हुआ।
चौथे चरण में कहां-कितनी वोटिंग
जिला – मतदान प्रतिशत
ललितपुुर – 71.44
झांसी – 65.6
महोबा – 64.95
हमीरपुर – 61.5
चित्रकूट – 60.39
रायबरेली – 60.33
फतेहपुर – 59.24
बांदा – 59.22
जालौन – 57.67
कौशांबी – 54.83
प्रतापगढ़ – 54.73
इलाहाबाद – 54.48

बांदा में मतदान के बाद सासू मां के साथ सेल्‍फी लेती बहू
बांदा में मतदान के बाद सासू मां के साथ सेल्‍फी लेती बहू

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh